गाजीपुर: पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों शराब और शराब तस्वीरों के विरुद्ध चलायें अभियान के तहत नंदगंज पुलिस व आबकारी विभाग कि सयुक्त टिम ने ६३ पेटी अवैध देशी शराब बनाने के उपकरण के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पत्रकारों से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक डाक्टर ओपी सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सौरम मुड़कटनी गांव से अवैध शराब निर्माण एवं बेचने के धंधे से जुड़े अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्त विनोद बिंद को थाना नंदगंज पुलिस एवं आबकारी टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए ६३ पेटि अवैध देशी शराब के साथ भारी मात्रा में स्प्रिट,खाली शिशियां,रैपर,नौसादर,यूरिया एवं अन्य शराब बनाने के उपकरण के साथ साथ मैजिक वैन भी बरामद की हैं।पुलिस पूछताछ में बताया कि उसके मामा संतराज व जितेंद्र के साथ मिलकर हम लोग अवैध शराब का निर्माण एवं व्यापार करते हैं।पुलिस बाकी लोगों कि तलाश में जुट गयीं हैं।