जमानियां कोतवाली परिसर में राजीव कुमार सिंह का विदाई समारोह का आयोजन

By: Izhar
Mar 04, 2021
229


जमानिया:कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह का सैदपुर थाने में स्थानांतरण हो गया है। गुरूवार को उनके स्थानांतरण पर जमानियां कोतवाली परिसर में विदाई समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें सीओ हितेन्द्र कृष्ण ने इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह के कार्यकाल की प्रशंसा की। पुलिसकर्मियों ने फूल माला पहनाकर‚ बुकें और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वही पुलिस के जवानों ने कहा कि उनके साथ कार्य कर काफी अनुभव प्राप्त हुआ हैं। इस मौके पर वक्ताओं ने कहां कि श्री सिंह का कार्यकाल शानदार रहा है।

उन्होंने कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ा। कोतवाली में आने वाले पीड़ितों से मित्रता का व्यवहार करते रहे। अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए निष्पक्षपूर्ण कार्य किया। किसी के दबाव में कोई कार्य नहीं किया। इस अवसर पर चौकी प्रभारी अमित कुमार पाण्डेय‚ उपनिरिक्षक मंजर अब्‍बास‚ उपनिरिक्षक मंशा राम गुप्‍ता‚ उपनिरिक्षक विनय सिंह‚ उपनिरिक्षक विरेन्‍द्र कुमार राय‚ उपनिरिक्षक सेनापति सिंह‚ रजनीश यादव‚ अनिल यादव‚ रत्‍नेश कुमार‚ सुजीत सिंह‚ निर्मल गोविन्‍द‚ मुकेश आदि मौजूद रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?