जौनपुर बदलापुर पड़ाव मे V2 मार्ट का हुआ उद्घाटन

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 27, 2021
220



जौनपुर : शहर स्थित बदलापुर पड़ाव पर इलाही प्लाजा में V2 मार्ट का उद्घाटन सामाजिक कार्यकर्ता सुफियान अहमद एवं हाजी मोहम्मद जफर ने संयुक्त रूप से किया इस मौके पर वी २ के प्रबंधक मनीष मिश्रा ने कहा कि हम इस दौर में भी अपने ग्राहकों को सस्ता और बेहतर सामान उपलब्ध कराने के प्रति वचनबद्ध है इस मौके पर मुख्य रूप से मो बिस्मिल्ला , निसार अहमद ,नियाज़ अहमद, रियाजुल हक,मोहम्मद फरीद,अर्जुन यादव,मदन जोशी,सतीश चन्द, शेराज अहमद, मो अली,जीशान,इमरान मो हाशिम,अनवार अहमद, मो जफर,शहाबुद्दीन जितेन प्रताप सिह दारा,सद्दाम सिद्दीकी,अब्दुल वहीद आसिम, फरीद, अखलाक आदि लोग मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?