गाना सुन रहे युवक की इंजन के चपेट में आने से मौत

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 23, 2021
242

by: मो॰हारून
जौनपुर : मुगराबादशाहपुर  रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर मंगलवार को इयरफोन लगाकर गाना सुन रहे पकड़ी निवासी युवक की इंजन के चपेट में आने से मौत हो गई। बताते हैं कि मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बादशाहपुर रेलवे स्टेशन ट्रैक पर ग्राम पकड़ी निवासी १९ वर्षीय हर्षित सिंह पुत्र दिनेश सिंह घर के करीब रेलवे स्टेशन के पटरी पर सुबह आठ बजे के लगभग लापरवाह होकर कान में ईयरफोन लगाकर टहलते हुए गाना सुन रहा था।

इसी बीच वाराणसी से आ रही ट्रेन जो प्रतापगढ़ जा रहा था। जिसका इंजन से कटकर मौत हो गई। लोगों के मुताबिक युवक को ट्रैक पर देखकर ट्रैन का ड्राइवर तेज हॉर्न लगातार बजाता रहा पर ईयरफोन लगे होने की कारण उसे कुछ सुनाई नहीं पड़ा। मौके पर स्थानीय लोगों दौड़े और मोबाईल नम्बर के आधार पर युवक के घरवालों को सूचित किया और यह सूचना स्थानीय पुलिस को मिली सूचना मिलते ही तत्काल लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?