किसानो के देश व्यापी रेल रोको आंदोलन को लेकर सतर्क रहा प्रशासन

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 19, 2021
252

एसडीएम व सीओ करते रहे रेलवे स्टेशन रुदौली का भर्मण

by : अब्दुल जब्बार 

भेलसर : सरकार के किसान विल के विरोध में चक्का जाम के बाद गुरुवार को किसान संगठनों ने देश व्यापी रेल रोको आंदोलन का दोपहर 12 से चार बजे तक ऐलान को लेकर प्रशासन सतर्क रहा।उपजिलाधिकारी रुदौली विपिन कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी रुदौली डाक्टर धर्मेन्द्र कुमार यादव पुलिस फोर्स के साथ रुदौली रेलवे स्टेशन का भर्मण करते रहे।

एसडीएम विपिन कुमार सिंह व सीओ डाक्टर धर्मेन्द्र कुमार यादव व भेलसर चौकी प्रभारी शन्तोष कुमार उपाध्याय के साथ भारी पुलिस बल के साथ रुदौली रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर रेलवे स्टेशन के अधिकारियों के साथ मिलकर मन्त्रणा किया । एसडीएम ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर कोई भी आंदोलन कारी किसी तरह की कोई अव्यवस्था न फैलाने पाए इसे लेकर रेलवे स्टेशन परिसर का भर्मण किया जा रहा है।बताया कि रुदौली रेलवे स्टेशन पर रोज़ की तरह से शांति है फिर भी आंदोलन कारी किसी तरह की कोई अव्यवस्था न फैलाने पाएं इसे लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और रेलवे स्टेशन सहित पूरे परिसर पर लगातार गश्त कर नज़र रखी ज रही है।सीओ ने कहा कि आंदोलन को देखते हुए अतिरिक्त फोर्स की व्यवस्था भी की गई है जो लगातार हालात पर नज़र रखते हुए लगातार गश्त कर रहे है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?