To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
भेलसर : रुदौली तहसील क्षेत्र के अशरफ पुर गंगरेला गांव में बुधवार को एक छप्पर के मकान में चूल्हे की चिंगारी से भड़की आग ने पूरा घर जलाकर राख कर दिया।अशरफ पुर गंगरेला गांव निवासी जमुना प्रसाद यादव का घर गांव के पश्चिम कल्याणी नदी के किनारे पर मौजूद है।घर में बुधवार को घर की महिलाएं खाना बना रही थी कि तभी अचानक चूल्हे की चिंगारी से आग लग गई और देखते ही देखते चिंगारी ने विकराल रूप धारण कर लिया।
आग की लपटें देखकर आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया लेकिन कामयाबी नहीं मिली और घर समेत घर मे रखा सारा सामान जल कर रख हो गया।इस घटना की सूचना गांव के समाजसेवी जगन्नाथ यादव ने तत्काल हल्का लेखपाल रवि कुमार वर्मा को दी।लेखपाल ने घटना स्थल पर पहुंचकर आग से हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दिया है और अग्नि पीड़ित को लेखपाल ने तत्काल नकद सहायता प्रदान की।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers