विश्वविद्यालय कुलपति की सक्रियता से विश्वविद्यालय में मचा हड़कंप

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 17, 2021
259

मिल्कीपुर: आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज, अयोध्या के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह द्वारा आज प्रातः विश्वविद्यालय के विभिन्न संकाय के महाविद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। कृषि महाविद्यालय एवं बायोटेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट के छात्रों के कक्षों में जाकर चल रही क्लासेज का निरीक्षण करते हुए शिक्षा की गुणवत्ता एवं शिक्षकों के शिक्षण कार्य की जानकारी प्राप्त की। 

शिक्षकों एवं छात्रों को निर्देशित किया कि समय से क्लासेज शुरू किया जाऐ एवं छात्रों की उपस्थिति का भी विशेष ध्यान दिया जाए। तदोपरांत महाविद्यालय के विभागों का भी निरीक्षण करते हुए विभिन्न कर्मचारियों के कार्यों में मिली शिथिलता पर कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया । जिससे पूरे विश्वविद्यालय में हड़कंप एवं भय का माहौल व्याप्त हो गया। बायोटेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट मे शोध हेतु निर्मित प्रयोगशालाओं एवं पाली हाउस आदि के रख रखाव आदि में लापरवाही पाए जाने पर रोष व्यक्त करते हुए समयाअवधि में शीघ्राति-शीघ्र ठीक किए जाने का निर्देश दिया गया । विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी ने बताया कि कुलपति द्वारा विश्वविद्यालय में हो रहे निर्माण कार्य,अप्रयोज्य भूमि का सुधार कार्य,विश्वविद्यालय में चल रहे सुंदरीकरण एवं सफाई कार्य निर्माण ,खेलकूद मैदान पर नए स्टेडियम के ट्रैक तथा फिल्डो का निर्माण,शोध प्रक्षेत्र पर हो रहे शोध कार्यो की प्रगति,आदि कार्यो का प्रतिदिन प्रातः या सायंकाल कार्यस्थल पर निश्चित रूप से पहुंचकर प्रत्येक कार्यो का व्यक्तिगत रूप से प्रगति एवं गुणवत्ता की जानकारी लेते हुए आवश्यक सुझाव दिए जाते हैं।

अवकाश के दिनों में विश्वविद्यालय के विभिन्न जिलों में स्थित कृषि विज्ञान केंद्र एवं कृषि शोध प्रक्षेत्रो का भ्रमण करते हुए उनके द्वारा किए जा रहे शोध एवं प्रसार के कार्यों की समीक्षा नियमित रूप से कुलपति डॉ सिंह द्वारा किया जाता है जिसका परिणाम है कि विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी कुलपति डॉ सिंह के कुशल दिशा निर्देशन में सूक्ष्म संसाधन एवं कम संख्या होने के अभाव में भी तत्परता एवं लगन से कार्य करते हुए विश्वविद्यालय की रुप रेखा ही बदल दिया है। पूरे विश्व विद्यालय में शिक्षा एवं अनुशासन का माहौल स्वत: ही ही देखा जा सकता है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?