जीवन का हर एक पल समर्पित है गरीबों की सेवा के लिए अनित शुक्ला "समाजसेवी

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 17, 2021
279

by: अब्दुल जब्बार 

भेलसर(अयोध्या)विकास खण्ड मवई क्षेत्र के ग्राम सभा रामपुर गुदारा मजरे सैमसी में एक ऐसा परिवार है जो गरीबी से लडते रहा है गरीबी से जो लड रहा है। वह है राम उदित पुत्र स्व,राजबख्श ५० वर्ष ग्राम रामपुर गुदारा मजरे सैमसी के निवासी हैं।जिनके परिवार मे पत्नी धनपता के अलावा सात बेटियों मे रीना,मीना का विवाह करने के बाद घर मे बेटी,सीमा २१ वर्ष ,मीरा २० वर्ष,अन्तिम १८ वर्ष,डेजी १६ वर्ष और कोमल ११ वर्ष को मेहनत मजदूरी कर के पाल रहे राम उदित ही अपने परिवार की जीविका चलाने के ही एक मात्र सहारा हैं जो किसी तरह से मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे।लेकिन कुछ महीनों से उनका स्वास्थ्य ऐसा बिगड़ा की आनन फानन में उनको सोहावल के एक निजी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।जिनको डाक्टरों ने उनसे ऑपरेशन की बात कही गरीब राम उदित ने किसी तरह से पैसों की व्यवस्था करके डाक्टर को दिया तो उनका ऑपरेशन किया गया।लेकिन आपरेशन के बाद से ही उनकी स्थिति बद से बदतर होती गयी।

६ महीने लगातार इलाज कराने के बाद भी परिणाम यह हुआ की उनका शरीर धीरे धीरे बहुत ही कमजोर हो गया।एक तो दिनों दिन खुद को असहाय होता देख ऊपर बेटियों के विवाह व उनकी परवरिश की चिंता ने राम उदित को बिल्कुल तोड कर रख दिया।जहां एक पिता ने घर परिवार की चिंता मे निढाल होकर चारपाई पकड ली।वहीं इस बात की सूचना सैमसी के ही राम आशीष तिवारी ने जिले के प्रतिष्ठित समाजसेवी अनित शुक्ला को दी सूचना मिलते ही अनित शुक्ला ने जरा सा भी लाग लपेट न करते हुए तत्काल पीडित परिवार से मिल कर उनका हाल चाल लिया और परिवार के मुखिया को बेटियों के विवाह की चिंता न करने को कहा समाजसेवी अनित शुक्ला ने कहा की बहनों का विवाह बहुत ही धूम धाम से होगा।

किसी तरह की कमी नही होगी उनके साथ उनका यह भाई हमेशा खडा रहेगा।परिवार को किसी प्रकार की दिक्कत परेशानी न हो इसके लिए आर्थिक मदद करने के साथ साथ परिवार के मुखिया राम उदित को अस्पताल मे भर्ती करवा कर उनका इलाज करवाया।अनित शुक्ला ने बताया की मैने खुद भी गरीबी देखी है इस लिए मै हर गरीब का दुःख दर्द खुद महसूस करता हूं। मेरे लिए जात पात कोई मायने नही रखता है मेरे लिए इन्सानियत से बढकर कुछ भी नही है मेरे लिए हर गरीब का परिवार मेरा स्वयं का परिवार है और अपने परिवार की सेवा के लिए मै हर समय हाजिर हूं। उन्होंने कहा मैं जब तक दुनिया मे रहूंगा तब तक अपने गरीब भाईयों की सेवा मे समर्पित रहुंगा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?