एआईएमआईएम ने चलाया जनसंपर्क अभियान

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 17, 2021
198

by : अब्दुल जब्बार 

 भेलसर : आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लेमीन ने रुदौली विधान सभा क्षेत्र में पंचायत चुनाव को देखते हुए पार्टी की रुदौली इकाई ने मजबूती के साथ अपनी पार्टी के प्रत्त्याशियों को जिताने के लिए सोमवार को एक लंबे काफिले के साथ दर्जनों गांवों में जनसम्पर्क महाअभियान  चलाकर क्षेत्र का भ्रमण किया व पंचायत चुनाव में पार्टी द्दारा बनाये गए प्रत्त्याशियों को वोट देकर जिताने की अपील की।

एआईएमआईएम के नेताओं द्दारा लम्बे काफिले के साथ  जनसम्पर्क महाअभियान की शुरुआत शुजागंज बाजार से की गई जो कोटरा,कोपेपुर,प्रसऊआ,खण्डपिपरा,जुनेदपुर,आसुमऊ,मवई चौराहा,मवई गांव,रानीमऊ,नेवरा,बटइयां,पुरायँ सहित तमाम गांवों का भर्मण किया।जिला संयुक्त सचिव व रुदौली विधानसभा प्रभारी शेर अफगन ने बताया कि जल्द ही शुरू होने वाले पंचायत चुनाव में सभी जिलापंचायत,ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत की सभी सीटों पर पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी।पार्टी द्दारा किये गए । इस जनसंपर्क महाअभियान में पार्टी जिलाध्यक्ष शाहनवाज़ आलम सिद्दीकी,जिला संयुक सचिव व विधानसभा प्रभारी रुदौली शेर अफ़ग़न,रुदौली विधानसभा अध्यक्ष हाजी तुफ़ैल अहमद,जिला सचिव महताब,ब्लाक अध्यक्ष मवई इक़रार खान,ब्लाक अध्यक्ष रूदौली अब्दुर्रहमान खान,शहंशाह,वजहुल कमर,रजाउल हक,फुरकान शेख,पूर्व विधानसभा सचिव अरबाज़ अंसारी,इरफान अली,शिब्बू सहित पार्टी के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता व सदस्य शामिल रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?