शेख मख्दूम अहमद अब्दुल हक़(मख्दूम साहब)की दरगाह पर परंपरागत तऱीके से मनाया गया बसन्त

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 17, 2021
280

भेलसर : विश्वविख्यात सूफी संत हज़रत शेख मख्दूम अहमद अब्दुल हक़ की दरगाह पर सूफी परंपरा के तहत दरगाह शरीफ के सज्जादा नशीन शाह आफाक अहमद अहमदी अहमद मियाँ ने मख्दूम साहब की मजार पर बसन्ती चादर सरसों के फूल पेश कर के बसन्त की रस्म अदा की।ज्ञात हो कि हज़रत निज़ाम उद्दीन औलिया से खानकाहों पर बसन्त मनाने के जो परंपरा चली तमाम खानकाहों के साथ रूदौली दरगाह पर भी उसी तरह से वर्षों पुरानी बसन्त मनाने की परंपरा चली आ रही है जो आज भी बदस्तूर जारी है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?