मां सरस्वती समाज में फैली हुई बुराइयों को दूर करें :श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 16, 2021
423


by:नवनीत मिश्र

संत कबीर नगर: जिले में बसंती पंचमी के अवसर पर विभिन्न शैक्षिक संस्थानों में हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया। इसी क्रम में  ब्लूमिंग बड्स एकेडमी (खलीलाबाद), शिव शंकर चतुर्वेदी महाविद्यालय (टुग्पार), प्रभा देवी भगवती प्रसाद महाविद्यालय बीटीसी कालेज (हरपुर-बुदहट), कैलाशी देवी केशव प्रसाद महाविद्यालय (दिग्घा बदरा), ब्लूमिंग बड्स एकेडमी (हरपुर-बुदहट), ब्लूमिंग बड्स एकेडमी (सहजनवा), ब्लूमिंग बड्स एकेडमी (इंडस्ट्रियल एरिया खलीलाबाद), प्रभादेवी कन्या महाविद्यालय, प्रभादेवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय (खलीलाबाद) समेत अन्य शाखाओं में मां सरस्वती की आराधना वैदिक मंत्रोचार के बीच हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया। ब्लूमिंग बड्स स्कूल की प्रबंध निदेशिका श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी एवं संरक्षक श्री विनय कुमार चतुर्वेदी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके ज्ञानदायिनी मां सरस्वती के पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी ने कहा कि ज्ञान की देवी मां सरस्वती  के प्रति आस्था और निष्ठा के बिना मनुष्य के मन मस्तिष्क मे कभी ज्ञान की ज्योति प्रज्जवलित नही हो सकती। ऐसे मे मां सरस्वती की आराधना के प्रतीक बसंत पंचमी के पुनीत पर्व पर हमें मिलकर मां सरस्वती का आदर और निष्ठापूर्वक आह्वन करना होगा तभी आम जनमानस पर उनका स्नेह बना रहेगा। श्रीमती चतुर्वेदी ने कहा कि शिक्षा जहां सभी सत्कर्मों का मार्ग है। वहीं अशिक्षा जीवन के सुलभ मार्ग का सबसे बड़ा कंटक है। प्रबंध निदेशक श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी ने सभी छात्र-छात्राओं अभिभावकों गुरुजनों को बसंत पंचमी पर्व की बधाई दी। मां सरस्वती ज्ञान दायिनी मां के पूजा अर्चना के बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मां सरस्वती का आशीर्वाद लिया।

इस अवसर पर सर्वश्री राजेश कुमार पाण्डेय, श्रीमती राजश्री ओझा, प्रधानाचार्य अजय भारद्वाज, डी०सी० पांडेय, वी० एम० शुक्ला, शैलेंद्र मिश्रा, अनूप कुमार, शैलेष त्रिपाठी, मनीषा पांडेय,मीना सिंह, नीरज राव,नेहा राय, मिथिलेश पांडेय, सोनी मौर्या,सलोनी यादव, सुधीर, सुजीत गौड़, आलोक कुमार सहित अनेक अध्यापक-अध्यापिकाएं व छात्र- छात्राएँ उपस्थित रही।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?