To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By:अब्दुल जब्बार
भेलसर: खेल सिर्फ शरीर को स्वस्थ व सुदृढ़ रखने के लिये ही आवश्यक नही है बल्कि इससे समाज मे पारस्परिक सदभाव कायम कर राष्ट्र को भी विकसित करने में सहायता मिलती है।उक्त विचार पूर्व विधायक गोसाईगंज अभय सिंह ने ग्राम नेवरा में स्थित ग्राउण्ड पर आयोजित नेवरा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेन्ट के उदघाटन के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये।उन्होंने कहा कि खेल वह शारीरिक विधा है जिसमें सहिष्णुता व सदभाव की भावना निहित है।इस प्रकार के खेलों के आयोजन में युवाओं को अपनी प्रतिभा को निखार कर स्वर्णिम भविष्य बनाने का अच्छा अवसर मिलता है।पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से आपसी सौहार्द व भाईचारे को मजबूती मिलती है।पूर्व ब्लाक प्रमुख निशात अली खाँ ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
उदघाटन मैच पुराय तथा नेवादा टीम के बीच खेला गया पुराय की टीम ने २० रनों से जीत हासिल की।पुराय की टीम ने आठ ओवर में १२० रन बनाये जवाब में नेवादा की टीम ९९ रन बनाकर आउट हो गयी।इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख मवई निशात अली खाँ,पूर्व ब्लाक प्रमुख रूदौली मुनव्वर अली,डाक्टर अनवर हुसैन खां,शाह मसूद हयात गजाली,खालिद हुसैन खां,कौशर हुसैन खां,पूर्व प्रधान इदरीश खाँ,बब्लू खाँ,शब्बीर अहमद,इशरत अली खां,निर्मल जायसवाल आदि लोग उपस्थित थे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers