गश्त से वापस लौट रहे दरोगा का सामना तेंदुआ से हुआ

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 12, 2021
236

By:अब्दुल जब्बार 

भेलसर : मवई थाना क्षेत्र के ग्राम हंसराजपुर के जंगल मे बुधवार को एक हिरन तथा एक बकरी का शिकार करने के बाद हिंसक जानवर को पकड़ने के लिये वन विभाग की टीम ने जंगल मे पिंजरा लगा रखा है।वन विभाग की टीम बराबर निगरानी कर रही है ग्राम सिगदारी का पुरवा में हिंसक जानवर के पग चिन्ह भी मिलने की भी चर्चा है।वहीं बृहस्पतिवार को तड़के गश्त से वापस मवई थाने की तरफ लौट रहे उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह की गाड़ी के सामने एक तेंदुआ आ गया।अचानक तेंदुआ के आ जाने से कुछ क्षणों के लिये पुलिस टीम सहम गयी हालांकि तेंदुआ अपनी मस्त चालों से चलता हुआ सड़क पार कर जंगल मे चला गया।

बताते चलें मवई थाने में तैनात उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह रात को क्षेत्र में गश्त पर थे।गश्त करने के बाद जब वह पुलिस टीम के साथ करीब तीन बजे तड़के वापस थाने जा रहे थे।कर्मवीर सिंह ने बताया कि जब वह कोटवा के जंगल मे बनी सड़क पर पहुंचे तो दक्षिण की तरफ से जंगल से निकल कर एक तेंदुआ अचानक उनकी बोलेरो गाड़ी के सामने आ गया।गाड़ी की लाइट तेज होने की वजह से तेंदुआ सड़क को पार करता हुआ उत्तर की ओर जंगल मे चला गया।कर्मवीर सिंह ने बताया कि उसी समय बाइक से गश्त से वापस लौट रहे गार्डों को तत्काल वापस सुरक्षित स्थान पर भेज दिया।

ग्रामीणों में बताया कि ये तेंदुआ अक्सर जंगल मे दिखाई पड़ता है लेकिन कभी इसने कोई नुकशान नही किया।रेंजर ओम प्रकाश ने बताया कि तेंदुआ जंगल मे नही तो क्या गांव में रहेगा।उन्होंने कहा कि तेंदुआ को कोई नुकशान न पहुंचे इसकी निगरानी की जायेगी। साथ ही उन्होंने बताया कि यदि तेंदुआ पुनः दिखाई पड़ता है तो कोटवा के जंगल मे भी पिंजड़ा लगाया जायेगा।रेंजर ने बताया कि एक टीम हंसराजपुर के जंगल में तथा दूसरी टीम कोटवा के जंगल मे लगा दी गयी है जो तेंदुआ पर नजर रख रही है। उन्होंने ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की अपील की।बहरहाल तेंदुआ भले ही किसी का नुकशान न करे लेकिन ग्रामीणों में दहशत तो है ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?