मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल 12 फरवरी को स्वामित्व योजना के अंतर्गत ग्रामीणों को घरौनी प्रमाण पत्र बांटने की शुरुआत करेंगे

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 11, 2021
228

लखनऊ :  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल १२ फरवरी को स्वामित्व योजना के अंतर्गत ग्रामीणों को घरौनी प्रमाण पत्र बांटने की शुरुआत करेंगे। 

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों से कुछ ग्रामीणों को उनकी आवासीय संपत्ति का डिजिटल दस्तावेज प्रमाण पत्र (ग्रामीण आवासीय अभिलेख/घरौनी) सौपेंगे। 

इसके तुरंत बाद राजस्व विभाग के अफसर राज्य में ११ जिलों के १००१ गांवों के १ ,५७,२४४ ग्रामीणों को उनकी आवासीय संपत्ति के मालिकाना देने संबंधी ग्रामीण आवासीय अभिलेख/घरौनी प्रमाण पत्र मुहैया कराएंगे ।

घरौनी प्रमाण पत्र के जरिए अब ग्रामीण बैंको से पा सकेंगे लोन  स्वामित्व योजना के जरिये सर्वे आफ इंडिया ४० ड्रोन से करा रहा गांवों में सर्वे राज्य के ८२ हजार गांवों में स्वामित्व योजना के जरिये तैयार कराई जाएगी घरौनी राज्य में ११ जिलों के १००१ गांवों के १,५७,२४४ ग्रामीणों को मिलेगा घरौनी प्रमाण पत्र-मुख्यमंत्री आवास ५ केडी में आयोजित होगा कार्यक्रम । 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?