जीपुर मोटरसाइकिल बेचने आया शख्स को पुछताछ के बाद पुलिस ने कियागिरफ्तार

By: Izhar
Feb 07, 2021
185

गाजीपुर- जनपत में पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष नोनहरा शैलेंद्र प्रताप सिंह ने अटवा मोड़ से एक बाईक चोर को पकडऩे मे कामयाब रहे।मिली जानकारी के अनुसार १फरवरी २०२१ को पप्पू राम पुत्र मोतीराम निवासी हुसैनपुर थाना नोनहरा के घर से भंडारे के दिन मोटरसाइकिल संख्या यूपी ६१ एबी ५१५९ को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था।जिसकी एफआईआर स्थानीय थाने पर दिनांक ५ फरवरी २०२१को पप्पू द्वारा लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा संख्या २०/२१धारा-३७९ भा.द.वि.के तहत दर्ज कराया गया था। आज  मुखबिर की सूचना पर अटवा मोड़ से अभियुक्त के उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह गाजीपुर मोटरसाइकिल बेचने ले जा रहा था। पुछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम  हरिशंकर राम पुत्र बनारसी राम निवासी ग्राम सरायबहादुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर बताया।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?