विकास खंड सभागार में आयोजित हुई चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव की गोष्ठी

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 04, 2021
232

बीकापुर : चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव पर गुरुवार सुबह खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार एवं विकास खंड के प्रशासक बद्री प्रसाद वर्मा के नेतृत्व में परिषदीय स्कूलों के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी खंड शिक्षा अधिकारी परिसर से होकर बीकापुर बाजार में भ्रमण करती हुई तहसील परिसर के शहीद स्मारक पर पहुंची। उसके बाद  विकासखंड सभागार में गोष्ठी का आयोजन हुआ। इस दौरान वंदे मातरम गीत भी गाया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि देश के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों  के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।

इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल सिंह, मंत्री रविंद्र गौतम, प्राथमिक विद्यालय बीकापुर की प्रधानाध्यापक विद्या यादव, हरिओम सिंह, रमेश यादव, सुनील सिंह के अलावा अन्य शिक्षक और ब्लाक के कर्मचारी शामिल रहे। इसके अलावा कस्बे में संचालित भारती इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ राम सुरेश मिश्रा के नेतृत्व में भी विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा बीकापुर में प्रभात फेरी निकालकर अमर शहीदों की याद में देशभक्ति के नारे लगाए गए।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?