हाईकोर्ट ने पंचायत चुनाव की तारीखों का किया ऐलान,आयोग व सरकार को दिया आदेश

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 04, 2021
234

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर बड़ा ऐलान हुआ है। यूपी में पंचायत चुनावों का बिगुल बज चुका है। बता दें कि हाईकोर्ट ने पंचायत चुनाव की तिथि निर्धारित कर दी है। हाईकोर्ट ने यूपी सरकार को १७ मार्च तक आरक्षण का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कोर्ट ने प्रधान, जिला पंचायत सदस्यों और ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव की तिथियों को भी निर्धारित कर दिया है।आपको बता दें कि, हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देशित करते हुए कहा कि, १७ मार्च तक आरक्षण तय करें। इसके साथ ही ३०अप्रैल तक प्रधानों,१५ मई तक जिला पंचायत सदस्य और १५ मई तक ही ब्लॉक प्रमुख के चुनाव कराएं। बता दें कि, हाईकोर्ट ने सरकार और आयोग को आदेश दिया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?