सम्पूर्ण समाधान दिवस में दर्ज ९७ शिकायतों में ५ निस्तारित

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 03, 2021
227

अयोध्या : भेलसर तहसील रुदौली के सभागार में उपजिलाधिकारी रुदौली विपिन कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में ९७ शिकायतें दर्ज की गयीं जिनमें 5 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर शेष के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया है। झिलीतारा तालाब का जीर्णोद्धार न होने से तालाब का अस्तित्व समाप्त होता जा रहा है।रुदौली नगर के बीचो-बीच कजियाना व पूरेखान सहित अन्य कई वार्डो की सीमाओं में स्थित लगभग 32 बीघा का ऐतिहासिक झिलीतारा तालाब के चारों ओर किनारे की भूमि पर लोगों ने अतिक्रमण कर दर्जनों मकान बना लिया है। जिससे तालाब के अस्तित्व पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है।तीन दशक से इस ऐतिहासिक तालाब की नगरपालिका रुदौली द्वारा सफाई न कराए जाने से पानी की जगह जलकुंभी व जंगली घास भरी पड़ी है।

तीन दशक पूर्व जल संरक्षण के उद्देश्य से नगरपालिका द्वारा लगभग 40 फीट गहरे इस तालाब की सफाई कराई गई थी।पालिका क्षेत्र में 1 दर्जन से अधिक मोहल्लों के बरसात का व घरों से निकलने वाला गंदा पानी तालाब में जाता है।लेकिन इस प्राचीन तालाब की सफाई कराने के नाम पर नगर पालिका प्रशासन ने मुंह फेर लिया है।जिससे तलाब का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है। पांच दशक से कभी न सूखने वाला तालाब,पानी की जगह जलकुंभियों व जंगली घास से पीट पडी है।

जिससे बरसात का पानी तालाब में भरने के बजाय आसपास के दर्जनो घरों में भर जाता है।तालाब में पानी कम गाद ज्यादा होने से भूगर्भीय जल स्रोत पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है यदि समय रहते शासन प्रशासन द्वारा जल संरक्षण के लिए जरूरी कदम नहीं उठाए गए तो आने वाले कुछ वर्षों में हजारों लोगों को जल समस्या से जूझना पड़ सकता है।तालाब में पानी की जगह गाद होने से मत्स्य पालन से जुड़े दर्जनों मजदूरों के रोजी-रोटी भी छिन गई है।इसी तालाब के किनारे पर रुदौली का एकलौता सिनेमाघर कुमार टाकीज भी स्थित है।तालाब के किनारे चारों ओर बने सैकड़ों मकान स्वामियों ने अधिकांश शौचालय का टैंक बनवाने के बजाय शौचालय का पानी सीधा तलाब में गिरा दिया है।जल जीव के लिए कभी जीवनदायिनी तलाब आज अपना अस्तित्व नहीं बचा पा रहा है।वहीं कड़ा व गंदगी भी लोग तलाब में फेंक कर उसे पाटने का काम भी कर रहे हैं। इस तालाब में जलकुंभी का पूरी तरह से कब्जा हो गया है।

वहीं अतिक्रमणकारियों की निगाह भी इस तालाब पर है।रुदौली नगर के मोहल्ला टेढ़ी बाजार निवासी पत्रकार आशीर्वाद गुप्ता की अगुवाई में एसडीएम विपिन सिंह को शिकायती देकर रुदौली के इस ऐतिहासिक तालाब झिलीतारा को अविलंब नगरपालिका प्रशासन से जनहित में खुदाई कराकर सफाई कराने की मांग की है।विदित हो कि नपा प्रशासन से झिलीतारा तालाब की सफाई व खुदाई को लेकर रुदौली के वरिष्ठ पत्रकार स्व.अजय कुमार गुप्ता बराबर मांग कर रहे थे। जिसपर विधायक रामचंद्र यादव की संस्तुति अजय गुप्ता की मांग पर जिलाधिकारी अनुज झा ने रुदौली ईओ को आदेशित किया था कि झिलीतारा तालाब सफाई की कार्य योजना बना कर उनसे स्वीकृत लेकर १अप्रैल २०२० से डीएम की उपस्थिति में तालाब की सफाई कार्य का शुभारंभ करा दें परन्तु लाकडाउन लगने यह जनहित का कार्य अधर में लटक गया।

एसडीएम विपिन सिंह ने नगरपालिका को पुनः इस कार्य को जल्द से जल्द शुरू कराने का आदेश दिया है।ग्राम संडवा के इमरान खां ने शिकायती पत्र देकर ग्राम प्रधान निशात अली खाँ पर अवैध निर्माण का आरोप लगाया।शिकायतकर्ता इमरान खां ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान अपने चहेतों को ग्राम समाज के लिये सुरक्षित गाटा संख्या ५३,७०,१२९,१०० पर अवैध निर्माण करा रहे हैं।उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों से अवैध निर्माण को रोकने की मांग की।जिसपर एसडीएम ने जाँच कर कार्यवाही का निर्देश दिया।रुदौली तहसील से ही ब्लाक को जाने वाला रास्ता महीनों से बंद होने से आक्रोशित रुदौली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद द्वेदी,महामंत्री वेद तिवारी ने साहब सरन वर्मा,अब्दुल हई खान,गयाशंकर कश्यप,राम भोला तिवारी,इम्तियाज अहमद,शकील अहमद आदि अधिवक्ताओं के साथ समाधान दिवस पर ताला खुलवाए जाने की मांग की।उपजिलाधिकारी ने समाधान दिवस पर मौजूद खण्ड विकास अधिकारी को तत्काल ताला खुलवाने के लिये निर्देशित किया।

इसके अलावा पैमाइश,पेंशन,अवेध क़ब्ज़ा,शौचालय,सरकारी आवास आदि से सम्बंधित शिकायतें मिलाकर कुल ९७ शिकायतें दर्ज की गयीं जिनमें ५ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।इस मौके पर क्षेत्राधिकारी डॉ॰धर्मेन्द्र यादव,तहसीलदार प्रज्ञा सिंह,कोतवाल रुदौली कुलदीप तिवारी,थानाध्यक्ष मवई विश्वनाथ यादव,थानाध्यक्ष पटरंगा आरके राणा,चौकीइंचार्ज किला बीडी पाण्डे,खण्डविकास अधिकारी रुदौली अमित तिवारी,खण्डविकास अधिकारी मवई मोनिका पाठक,लेखपाल सुभाषचन्द्र मिश्रा,शौरव सिंह,यशवंत प्रताप,रौशन कुमार आदि मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?