1929 में महात्मा गांधी से जुटी भोपाल की तमाम यादगार को राष्ट्र धरोहर बनाई जाए

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 02, 2021
265

By:जावेद बिन अली 

 भोपाल : महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर हम सब एएमयू के विद्यार्थी संपूर्ण भारत में शराबबंदी की मांग कर रहे हैं lऔर साथ ही बापूजी की यादगार यात्रा जो उन्होंने भोपाल १९२९ में की थीl उसको याद करते हुए उनके जहां-जहां कदम गए उन तमाम स्थानों को राष्ट्रीय धरोहर के रूप में संरक्षित करने के लिए सरकार से मांग करते हैंll उस में मुख्य रूप से कोहेफिजा में स्थित राहत मंजिल, बेनजीर ग्राउंड जहां पर उन्होंने ऐतिहासिक आजादी को लेकर भाषण दिया था एवं बेनजीर महल में ठहरे हुए थेl उनको संरक्षित करने की आवश्यकता है ।भोपाल के इतवारा में जहां पर उन्होंने गुजरात लॉज का उद्घाटन किया था। उसको भी संरक्षित करने की आवश्यकता है। साथ ही बाग निशात अफजा जो आरिफ नगर के पास है। वहां पर बापूजी ठहरे हुए थेl जो गांधी कोठी के नाम से जाना जाता है। उसको भी संरक्षित किया जाए और जब वह १०२९ में आए थे उस समय के नवाब हमीदुल्लाह खान ने पूरे भोपाल को खादी मे कर दिया था और इसको देख कर बापूजी ने कहां था कि भोपाल में असली रामराज कायम है । यहां पर भोपाल देश के केंद्र होने के नाते बहुत बड़ा खादी ग्राम उद्योग स्थापित होना चाहिए क्योंकि भोपाल में नहीं है। सिर्फ दिखाने के लिए हमीदिया रोड पर एक दुकान है साथी सभी वक्ताओं ने एक स्वर से बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी को केंद्रीय यूनिवर्सिटी बनाने की मांग की और आखिर में एक बार फिर सभी ने राहत मंजिल को संरक्षित करते हुए जहां पर देश के बड़े-बड़े स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जैसे पंडित जवाहरलाल नेहरू ,सरोजिनी नायडू,मौलाना शौकत अली,अवधि बेगम और ढेर सारे नेता वहां पर ठहरते थे। उस को संरक्षित करने की मांग की और समूचे देश में शराबबंदी की मांग की है ।

इस अवसर पर डॉक्टर अशोक भार्गव आईएएस,प्रोफेसर अशफा यासीन,मोहम्मद वजीर अंसारी पूर्व डीजीपी ने अपना विचार प्रकट किया lइस अवसर पर कई कॉलेजेस और एएमयू के विद्यार्थियों ने भी इस प्रोग्राम में भाग लियाlआखिर मैं एएमयू ओल्ड बॉयज के अध्यक्ष इकबाल काजी और तस्लीम हबीब ने सभी वक्ताओं का शुक्रिया अदा किया। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?