जिले में सात फरवरी तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान जिलाधिकारी और भाजपा जिला अध्यक्ष करेंगे शुभारंभ

By: Izhar
Jan 30, 2021
234

ग़ाज़ीपुर : पोलियो को जड़ से खत्म करने के लिए पल्स पोलियो कार्यक्रम का आगाज ३१ जनवरी को महाराजगंज उप केंद्र पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और भाजपा जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के द्वारा किया जाएगा। यह अभियान सात फरवरी तक चलाया जाएगा । अभियान के तहत जिले में जन्म से पाँच वर्ष तक के ५.६ लाख बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।

  जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने बताया कि पोलियो या पोलियो मेलाइटिस एक गंभीर और खतरनाक बीमारी है। पोलियो वायरस से होता है। यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक फैलता है। साथ ही यह वायरस जिस भी व्यक्ति में प्रवेश करता है उसके मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाता है जिसकी वजह से लकवा भी हो सकता है।  उन्होंने ने बताया कि यह दवा पाँच वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चों के लिये आवश्यक है। यह दवा जन्म पर, छठे, दसवें व १४ वें सप्ता्ह में फिर १५ से२४ माह की आयु में बूस्टर की खुराक दी जानी चाहिए। पाँच वर्ष तक की आयु के बच्चों को बार-बार खुराक पिलाने से पूरे क्षेत्र में इस बीमारी से लड़ने की क्षमता बढ़ती है, जिससे पोलियो के विषाणु को पनपने से रोकती है।

डॉ उमेश कुमार ने बताया कि अभियान के लिए तैयारियाँ पूर्ण कर ली गयी हैं । सभी ब्लॉक पर पोलियो की वैक्सीन और लॉजिस्टिक भेज दी गयी है । जिले में ० से ५ वर्ष के बच्चे की अनुमानित संख्या ५,६४,९९३ है जिनको पोलियो की दवा पिलाई जाएगी । जनपद में कुल २००९ बूथ बनाए गए हैं । डोर टू डोर भ्रमण के लिए ९४८ टीम गठित की गई हैं । ३२८ सुपरवाइजर बनाये गए है और ५८ ट्रांजिट टीम बनाई गई हैं, जो बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, टैक्सी स्टैंड पर पोलियो की दवा पिलायगी। ६४ मोबाइल टीम बनाई गई हैं, जो ईंट-भट्टा या घुमंतू परिवार के लोगो को पोलियो की दवा पिलायगी।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?