कोविड-19 के बचाव में 2097लोगों को वैक्सीन लगा

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 30, 2021
292


.By.खान अहमद जावेद 

उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुरl कोविड-१९  के महामारी से बचाव के लिए स्वास्थ्य कर्मी आंगनबाड़ी कार्यकरती एवं सरकारी कर्मचारियों को सरकार द्वारा वैक्सीन लगाया जा रहा हैlआज दिनाँक २९ जनवरी को ग़ाज़ीपुर जनपद में १९ टीकाकरण स्थल पर कुल ४३  सेशन लगाए गए थे , जिसमे ३५१३लाभर्ति का टीकाकरण होना था । लेकिन ५:३० तक गाजीपुर में कुल २०९७ लोगो का टीकाकरण किया गया , जो लगभग ५९.६%लोगो का टीकाकरण हुए - डॉ उमेश कुमार गाजीपुर 

मोहम्मदाबाद के अधीक्षक डॉ॰आशीष कुमार के अनुसार आज २८३ का लक्ष्य था जिसमें से १८५ स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाया गया है होमियोपैथिक चिकितसाधिकारीओ द्वारा आज कोवीड वैकसीनेशन के पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुहम्मदाबाद पर मौजूद थे। अपर मुख्य चिकितसाधिकारी गाजीपुर डा० उमेश सर द्वारा कोवीड टिकाकरण सत्र का निरिक्षण कर आवश्यक सुझाव दिया गया डॉक्टरों को दियाl मोहम्मदाबाद ट्रामा सेंटर पर डॉ वीरेंद्र कुमार डॉ इकबाल अंसारी.,डॉक्टर सीटू जयसवाल,डॉ चंदन कुमार,डॉ राकेश वर्मा,डॉक्टर तौसीफ.डॉ प्रवीण कुमार सिंह .संजीव कुमार,मनीष कुमार,मकसूद अंसारी,इमरान अहमद,कबीर अहमद,अजय सिंह,विक्रमा दयाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थेl


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?