गणतंत्र दिवस की पूर्वा संध्या पर गोष्टी का "हम भी हैं देश के हीरो "कार्यक्रम आयोजित

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 26, 2021
257

BY:बजरंगबली तिवारी

वाराणसी : गणतंत्र दिवस की पूर्वा संध्या पर गोष्टी का "हम भी हैं देश के हीरो "कार्यक्रम आयोजित किया गया ।आज समाजिक संस्था मरीयम फाउंडेशन के तत्वधान में संस्था कार्यालय छोहरा जैतपुरा वाराणसी में गणतंत्र दिवस  पूर्व संध्या पर गोष्टी आयोजन किया गया जिसमें दबिस्ता एजुकेशन सेंटर के बच्चे शामिल हुए गोष्ठी में वक्ताओं ने बच्चों को संविधान में दिए गए मूल कर्तव्यों का व अधिकारों पर चर्चा की साथ ही साथ दे देश की आजादी में दिए गए लोगों के नाम तथा देश के असली हीरो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सुभाष चंद्र बोस हाल अब्दुल गफ्फार खान अब्दुल कलाम आजाद मंगल पांडे आदि के जीवन पर चर्चा हुई तथा अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चों को इस बात के लिए जागरूक किया गया ।कि वह पढ़ लिख कर देश की उन्नति किस तरह देश की हीरो की तरह योगदान दे सकें ।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आयोजन कमरुद्दीन अंसारी, रोमाना अंसारी ,रुखसार बेगम, अलमास नसीम,  आदि ने अपने-अपने विचार रखें तथा देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी ।कार्यक्रम का संचालन अध्यक्षता संस्था के सचिव मोहम्मद शाहिद अंसारी ने किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?