नीलगाय का लहूलुहान शव खेत से बरामद

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 17, 2021
342

अयोध्या: भेलसर थाना मवई की सैदपुर चौकी क्षेत्र के रामपुर गुदारा गांव में शुक्रवार की शाम एक नीलगाय का लहूलुहान शव चने के खेत से बरामद हुआ।ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन कर्मियों को दी।

रामपुर गुदारा गांव निवासी प्रमोद सिंह के मुताबिक गांव निवासी रविनाथ सिंह शुक्रवार कि शाम को खेत की तरफ गए थे।इसी दौरान उन्हें एक नीलगाय का रक्तरंजित शव चने के खेत में पड़ा दिखाई दिया।ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे गोरक्षक दल के कार्यकर्ता राकेश तिवारी ने बताया कि नीलगाय के बाएं पैर में काफी गहरा जख्म हैं।उनके मुताबिक या तो किसी ने इसपर धारदार औजार से हमला किया है या फिर कटीले तार की चपेट में आकर जख्मी हुआ है।क्षेत्रीय वनाधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि वीट प्रभारी व वन दरोगा को मौके पर भेजा गया है।उन्होंने कहा कि मृत नीलगाय का पोस्टमार्टम कराया जायेगा।इसके बाद असल तथ्य सामने आयेगा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?