रौज़ागाँव चीनी मिल द्वारा 08.13 करोड़ का किया गया गन्ना मूल्य भुगतान

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 16, 2021
337

भेलसर(अयोध्या)बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड यूनिट रौजागांव द्वारा वर्तमान पेराई सत्र २०२०-२०२१  में २३ दिसंबर २०२०  तक क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य ०८.१३ करोड़ रुपए का भुगतान १५ जनवरी को कर दिया गया है तथा किसानों का गन्ना मूल्य किसानों के संबंधित बैंक खाते में भेज दिया गया है।चीनी मिल द्वारा वर्तमान पेराई सत्र में त्वारित गन्ना मूल्य भुगतान की योजना की जा रही है।

चीनी मिल के यूनिट हेड निष्काम गुप्ता ने कृषको से अनुरोध किया है कि जिस क्षेत्र में प्रजाति को. ०२३८ में रेडरॉट का प्रकोप आ गया है उस क्षेत्र के किसान भाई अपने संबंधित मिल स्टाफ़ से मिल कर गन्ना बीज नर्सरी से को. ०११८गन्ना प्रजाति एवं स्वास्थ्य को. ०२३८ गन्ना बीज सुरक्षित कराकर बसंत कालीन गन्ना बुवाई के लिए सुनिश्चित करें साथ ही साथ किसान भाई जिन खेतों में  रेडरॉट का प्रकोप है उस खेत में  पेड़ी गन्ना न लें तथा उसमें फसल चक्र अपनाएं।इस मौके पर इकबाल सिंह महाप्रबंधक गन्ना ने किसानों से अपील की है कि बसंत कालीन गन्ना बुवाई मे ट्रेंच विधि द्वारा ही गन्ने की बुवाई करें तथा मिल को साफ-सुथरा जड़,मिट्टी,अगोला,पत्ती व हरा जूना रहित गन्ना ही आपूर्ति करें तथा पर्ची का एसएमएस आने के बाद ही गन्ने की कटाई करें।किसान भाई अधिक से अधिक  क्षेत्रफल में ०११८  गन्ने की बुवाई करें।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?