देशी शराब व देशी कट्टा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

By: Izhar
Jan 16, 2021
249

दिलदारनगर :  पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों  शराब व शराब तस्करी और अवैध असलहा तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान  के तहत दिलदारनगर पुलिस ने ७२ लीटर देशी शराब (३६० ) शिशि व अवैध ३१५ बोर का असलहा कारतूस गलत नंबर का वाहन के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया हैं। बताया जा रहा हैं । उ.नि. देवेन्द्र सिंह द्वारा हमराही पुलिस बल केसाथ आज कि वाहन चेकिंग के दौरान भक्सी नहर पुलिया के शिव मंदिर के पास अभियुक्त को गिरफ्तार किया हैं। तलाशी के दौरान पुलिस द्वारा ७२ लीटर (३६० शीशी) अवैध देशी शराब व ०१ नाजायज देशी तमंजा .३१५ बोर व जिन्दा कारतूस  व एक गलत नम्बर के वाहन के साथ ०१ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम  सनोज कुमार सिंह पुत्र स्व.काशीनाथ सिंह निवासी ग्राम कन्जर थाना कोचस जनपद रोहतास बिहार बताया।जिसे निम्न अधीनियम के तहत पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?