श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण की सुरूवात, संजय हवारे ने दिया मंदिर निर्माण कार्य मे 5 लाख की धन राशि

By: rajaram
Jan 15, 2021
409


मुंबई : गोवंडी हाई स्कूल में श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण की सुरूवात संजय हवारे ने दिया मंदिर निर्माण कार्य मे 5 लाख की धन राशि आप को बता दे कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण की सुरूवात आज से चेंबूर जिला विस्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों द्वारा किया गया इसश्री राम मंदिर निर्माण कार्य मे सबसे पहले 5 लाख की धन राशि श्री संजय हवारे जी ने समर्पण कर सुरूवात किया ।उसके बाद विजय वेलेरी दो लाख, जानकीहरि श्री निवासन १ लाख,और टेकचंद गुप्ता ने १लाख ११ हज़ार की राशि मंदिर निर्माण कार्य मे योगदान दिया ।

इस निधि समर्पण कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थिति रमेश ओवलेकर चेंबूर जिला संघ चालक,राजकुमार भारद्वाज प्रान्त मठ मन्दिर प्रमुख कोकन प्रान्त,विजय जगदाले जी चेंबूर भाग कार्यवाह,अनूप कुमार पाल,जिला अभियान प्रमुख चेंबूर जिला,जानकी हरि विशेष निधि सह प्रमुख,देवश्री जोशी विशेष निधि समन्वयक इस निधि समर्पण आदि मौजूद रहे।


rajaram

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?