रमज़ान के मौके पर ग्राम उसिया में पांचवे दिन सफाई अभियान जारी

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 02, 2018
363

सेवराई। तहसील छेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा उसिया मे स्वर्गीय नज़ीर हुसैन फाउण्डेशन के सौजन्य से उसिया ग्राम में रमजान के तहत युवा नेता अहमद शमशाद खान केे नेतृत्व दर्जनों युवकों ने लगातार पाचवे दिन सफाई अभियान जारी रखते हुए विभिन्न मोहल्लों की सफाई की ।\\\\r\\\\nरमजान पाक महीने में मुस्लिम बाहुल्य गांव उसिया में सफाई व्यवस्था चरमरा गई थी। जिसकी शिकायत कई बार ग्राम प्रधान व सम्बन्धित अधिकारीओ से की गई थी लेकिन कोई हल नही निकलता देख लोगो ने इस समस्या की जानकारी नाजिर हुसैन फाउंडेशन के प्रबंधक मोहम्मद शमशाद खान थे कि अहमद शमशाद खान ने स्वयं एवं लगभग आधा दर्जन से अधिक लोगों की टोली बनाकर हर मोहल्ले में सफाई अभियान शुरु कर दिया सफाई अभियान के पांचवे दिन शनिवार को उसिया महादेवा मंदिर के रास्ते स्व नज़ीर हुसैन साहब के घर से होते हुये मिरु दादा के दरवाजे तक करीब डेढ़ सौ मीटर रास्ते की सफाई का काम शुरू किया गया। वही ब्लॉक के एडीओ पंचायत से  सफाई कर्मियों की नियुक्ति एवं रमजान माह में सफाई के बाबत पूछने पर कान में रुई डाल कर बैठी है। गांव मोहल्ले में सफाई ना होने से आक्रोशित गांव वालों ने संगठन के माध्यम से शासन को कड़ी चेतावनी दी के अगर ग्राम उसिया में जल्द से जल्द सफाई कर्मी नही भेजा गया तो फिर पंचायत का हम लोकतांत्रिक तरीके से आने वाले दिनों में घेराव व प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी जनप्रतिनिधियों के साथ साथ अधिकारियों और कर्मचारियों की होगी। नजीर फाउंडेशन के प्रबंधक मोहम्मद शमशाद खान द्वारा इस बेहतरीन कदम के लिए गांव वालों ने बधाई दी है एवं गांव में हर्ष का माहौल है। उनके द्वारा यह कदम उन जनप्रतिनिधि के लिए आईने दिखाने जैसा है जो सत्ता में रहते हुए भी जनहित के कार्य से दूर है। इस बाबत अहमद शमशाद खान ने बताया कि गांव में हर गलियों में कूड़े कचरे का अंबार लगा हुआ था जिसे रंगदारों को नमाज अदा करने जाने में परेशानियां उठाने के साथ में गंदगी के बीच से गुजरना पड़ता था  जिसकी शिकायत कई बार करने के बावजूद भी जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे थे । नजीर हुसैन फाउंडेशन के तहत गांव में लगातार पांचवें दिन भी सफाई का कार्य किया गया है और संबंधित अधिकारियों के सफाई कर्मियों की नियुक्ति की बात भी कही गई है अगर फिर भी सफाई कर्मियों की नियुक्ति नहीं की गई तो हम धरना प्रदर्शन के साथ-साथ आंदोलन को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।\\\\r\\\\n\\\\r\\\\nइस सफाई अभियान के कार्य में सहयोग करने वाले युवाओं में  शाहनवाज खान, सतेंद्र कुशवाहा, बबन राम, तौसीफ खान, तनवीर खान,  सूूफैल खां, अय्यूब खां, मुस्ताक आदि लोग मुख्य रूप से रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?