भारी ठण्ड को देखते हुये लायंस क्लब की तरफ से वृद्धाश्रम में ४८ जरूरतमंद बुजुर्गों को ऊनी वस्त्र वितरण

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 06, 2021
335


BY:मोहम्द हारून

जौनपुर : ठण्ड को देखते हुये बुधवार को लायंस क्लब क्षितिज के अध्यक्ष दिलीप सिंह की अध्यक्षता में जगदीश चंद्र गुप्ता के जन्मदिन पर शहर के प्रेमराजपुर स्थित वृद्धाश्रम में ४८ जरूरतमंद बुजुर्गों को ऊनी वस्त्र वितरित किया गया। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष शशांक सिंह रानू ने कहा कि लायंस क्लब क्षितिज मानवता की सेवा के प्रति दृढ़ प्रतिज्ञ है। जब भी ऐसा मौका संस्था के सामने आएगा संस्था इस तरह के सेवा कार्य करने को हमेशा तत्पर रहेगी। लायन अध्यक्ष दिलीप सिंह ने कहा कि संस्था जरूरतमंद गरीबों व वृद्धजनों के लिये इस तरह के सेवा कार्य समय-समय पर करती रहती है। कार्यक्रम संयोजक देवेश जी वैश्य ने कहा कि हमें अपने खुशी के कुछ पल वृद्धजनों के साथ जरूर बिताने चाहिये, इससे उनका आशीर्वाद हमें मिलता है। वे हमको जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?