दलित बस्ती में बीती शाम को अज्ञात कारणों से लगी आग में रिहायशी झोपड़ी जलकर खाक

By: Izhar
Jan 06, 2021
300

सेवराई : तहसील क्षेत्र के सेवराई गांव के दलित बस्ती में बीती  शाम को अज्ञात कारणों से लगी आग में रिहायशी झोपड़ी जलकर खाक हो गयी। 

प्राप्त मिली जानकारी के अनुसार सेवराई गांव के दक्षिण तरफ दलित बस्ती में मंगलवार को अज्ञात कारणों से दुखन राम पुत्र जमुना राम के रिहायशी झोपड़ी में अचानक आग की लपटें निकलने लगी।वहीं बगल में हो रहे फुटबॉल के मैच मैं उपस्थित दर्शकों की नजर आग की लपटों पर पड़ी तो लोगों ने शोर  मचाना शुरू किया।  ग्रामीण जब तक आग पर काबू पाने का प्रयास करते, तब तक झोपड़ी धू-धूकर जल कर राख हो गयी । मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने समझदारी दिखाते हुए अंदर बंधी भैंस को किसी तरह खोलकर बाहर निकाल दिया। इससे भैंस तो बच गई, लेकिन झोपड़ी में रखे गृहस्थी के सामान चारपाई, बेड और कुछ अनाज जल कर खाक हो गया। समाचार लिखे जाने तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?