नीलगाय की दिन दहाड़े गोली मारकर की गई हत्या मामला दर्ज दो गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 04, 2021
515

By: अब्दुल जब्बार 

अयोध्या : भेलसर मवई थाना क्षेत्र के बाबा का पुरवा मजरे सुनबा गांव में दिन दहाड़े बीच गांव में नीलगाय की गोली मारकर हत्या कर दी गई।मामले की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस व वन विभाग को दी।सूचना पर वन विभाग और पुलिस की टीम जिसमें नवीन चौकी प्रभारी विनय यादव,वीट आरक्षी जीतेंद्र कुमार राय,सिपाही सरस,सौरभ व वन विभाग से वन आरक्षी राजबहादुर,राम सागर माली,डिप्टी रेंजर वीरेंद्र तिवारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से असरफ पुत्र अनीस व एक अन्य युवक निवासी मख्दूमपुर"कला"थाना बाजार शुक्ल जिला अमेठी को गिरफ्तार कर लिया।क्षेत्राधिकारी रूदौली डॉ0 धर्मेंद्र यादव ने बताया कि नीलगाय के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।वन विभाग की ओर  मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?