ट्रक पर लदा ७४० टीन रिफाइंड हो गया था गायब, माल भी बरामद, तीन गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 31, 2020
252

अयोध्या : कोतवाली के रानोपाली चौकी क्षेत्र अंतर्गत देवकाली ओवरव्रिज के पास से २३ दिसंबर को लापता हुई ७४० टीन रिफाइंड लदी ट्रक को अयोध्या कोतवाली पुलिस ने बरामद कर लिया है। मामले में पुलिस ने अंबेडकरनगर निवासी तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

सीओ अयोध्या राजेश कुमार राय ने बताया कि २३ दिसंबर को बिहार निवासी अनिल कुमार गुप्ता ने ट्रक चोरी होने व माल को बेचने की साजिश करने का मुकदमा दर्ज कराया था।

अयोध्या कोतवाली प्रभारी आशुतोष मिश्र की अगुवाई में तलाश शुरू की गई तो मुखबिर की सूचना पर रघुकुल रेस्टोरेंट के पास से गायब ट्रक व ७४० टीन माल सहित ४० हजार नगदी बरामद हो गई।

एक अभियुक्त के पास से १० ग्राम स्मैक भी मिला। ७४० टीन रिफाइंड तेल की कीमत करीब ३२ लाख रुपये बताई गई है। सीओ ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों में अंबेडकरनगर निवासी मो.हसन, दयानंद गुप्ता व अनिल यादव शामिल हैं। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?