कैराना चुनाव :73 बूथों पर होगा पुनर्मतदान

By: Rajesh
May 30, 2018
378

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा सीटों पर सोमवार को मतदान के दौरान तक़रीबन 200 से ज्यादा वीवीपैट में आई खराबी की वजह से राज्य चुनाव आयुक्त ने आयोग से कैराना लोकसभा के 73 बूथों पर पुनर्मतदान कराने की अनुशंसा की है। सभी दलों द्वारा पुनर्मतदान की मांग के बाद राज्य चुनाव आयोग ने शामली जिले के डीएम से आख्या तलब की थी। शामली के जिलाधिकारी ने राज्य निर्वाचन आयोग को उन बूथों पर पुनर्मतदान कराए जाने की अनुशंसा की है, जिन बूथों पर वीवीपैट में खराबी की वजह से 2 घंटे से अधिक मतदान बाधित रहा. अब राज्य निर्वाचन आयोग इस संस्तुति को केंद्रीय चुनाव आयोग को भेजेगा। हालांकि, पुनर्मतदान पर अंतिम फैसला केंद्रीय चुनाव आयोग को लेना है। उम्मीद जताई जा रही है कि 73 से ज्यादा बूथों पर बुधवार को पुनर्मतदान हो सकता है। गौरतलब है कि कैराना और नूरपुर में मतदान के शुरू होते ही एक के बाद एक कई ईवीएम में खराबी की वजह से मतदान सुचारू रूप से नहीं हो पाने की शिकायतें मिलने लगीं। इसके बाद सपा और रालोद ने बीजेपी पर लोगों के मताधिकार का प्रयोग नहीं करने देने का आरोप लगाते हुए इसे बड़ी साजिश करार दिया। हालांकि केंद्रीय चुनाव आयोग का कहना है कि ईवीएम में गड़बड़ी नहीं थी। वीवीपैट में खराबी की शिकायत मिली है। इतना ही नहीं, विपक्ष के एक प्रतिनिधिमंडल ने लखनऊ और दिल्ली स्थित निर्वाचन आयोग में शिकायती पत्र सौंपते हुए पुनर्मतदान और मतदान की अवधि बढ़ाने की अपील की। हालांकि इसके बाद बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल भी ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर चुनाव आयोग पहुंच गया और बीजेपी ने भी पुनर्मतदान की मांग की थी। इससे पहले, दोनों ही सीटों पर सोमवार को रात 11.30 बजे तक मतदान हुआ. कैराना में 54 प्रतिशत तो नूरपुर में 61.5 फ़ीसदी मतदान हुआ।


Rajesh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?