ग्राम प्रधान पर महिला की उंगली काटने का आरोप, ग्राम प्रधान सहित चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 23, 2020
217

 अयोध्या : कुमारगंज थाना क्षेत्र के गणेश पुर चिलबिली ग्रामसभा से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पीड़िता एक महिला ने ग्राम प्रधान सहित चार के विरुद्ध मारने पीटने तथा धारदार हथियार से हमला कर उंगुली काटने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर प्रधान सहित चार के विरुद्ध कुमारगंज थाना में उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज हो गया है।

 गणेश पुर चिलबिली निवासी माधुरी का आरोप है कि दिनांक २२ डिसेंबर२०२० को लगभग ९:३० बजे उसकी पुत्री रुची को कोलिया के आने जाने वाले रास्ते के विवाद को लेकर ग्राम प्रधान शिव प्रताप सिंह, रामावती गाड़ी संख्या डीएल जेडए ७३६५  कार के सवार रवि प्रताप सिंह, विकास सिंह, शिवा सिंह एक राय होकर उसकी लड़की को गाली गलौज देने लगे और रोड पर घसीटते हुए ले आए हल्ला गुहार करने पर बीच-बचाव करने के लिए जब वो पहुंची तो सभी लोग एक होकर धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया जिससे उसके बाएं हाथ की उंगली कट गई और जान से मारने की धमकी देते हुए सभी लोग भाग गए। पूछे जाने पर कुमारगंज थाना प्रभारी ने बताया शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आरोपियों की तलाश कराई जा रही है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?