नूरूल होदा के नेतृत्व में बारा कि टीम ने क्रिकेट फाइनल मैच पर किया कब्जा

By: Izhar
Dec 20, 2020
504


सेवराई : तहसील क्षेत्र के गोड्सरा गांव में बदरुद्दीन मेमोरियल क्रिकेट क्लब के सौजन्य से चल रहे क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को खेला गया। खिलाड़ियों के उम्दा प्रदर्शन ने लोगो का दिल जीत लिया। बारा टीम का नेतृत्व कर रहे नूरूल होदा  खान द्वारा अपनी टिम का हौसला बढा़या 


गोड्सरा गांव के मैदान पर चल रहे क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतिम दिन रविवार को फाइनल मैच बारा और कैथी  के बीच  खेला गया । जिसमें टास कैथी ने जीत कर बारा को  पहले बल्लेबाजी करने मौका दिया जिसमें बारा ने  १४ ओवर ४ गेद में १० विकेट खोकर पर ५४ रन बनाया  वहींं कैथी कि टीमने १४ ओवर ५ गेद ५१ रन बनाकर आलआउट हो गयीं ।बारा ने ३ रंन से  जीत हासिल कर फाइनल मैच जीत हासिल किया। मुख्य अतिथि  यूवा बसपा नेता परवेज़ खान  ने इस मैच का उद्घाटन फीता काट कर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।


लोगो को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल को खेल की भावना के साथ ही खेलना चाहिए। आज के दौर में खेलो में नौजवान अपने खेल में बेहतर प्रदर्शन कर अपने प्रदेश और देश का नाम रौशन कर रहे है। आज का मैच देख कर यह लगा कि अगर ग्रामीण क्षेत्र के नौजवानों को अच्छी ट्रेनिंग दी जाए तो वे भी अपना बड़ा प्रदर्शन कर सकते है।


अंपायर की भूमिका में अहमद खान और तारीख खान रहे कमेंट्सर इरफान खान ने किया । फाइनलमैच जितने के बाद बारा गांव पहुंचे ही टिम का स्वागत प्रधान प्रतियाशी आजाद के दुआरे पर टीम का  स्वागत किया गया। मास्टर फैयाज खान ने टीम के खिलाड़ियों जीत कि बधाई दी। इस मौके पर मोहम्मद शाहिद खान,गौस खान,हैदर खान,कलाम खान,सेजवाल खान,आदि लोग मौजूद रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?