कोरोना टीकाकरण का दिया गया प्रशिक्षण ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा अधिकारी एवं बीपीएम किये गए प्रशिक्षित

By: Izhar
Dec 19, 2020
164

गाजीपुर : कोविड-१९ से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग अब सुरक्षित टीकाकरण के बारे में अपने कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने में जुट गया है |  इसी क्रम में शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के प्रशिक्षण भवन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जीसी मौर्य की अध्यक्षता में सभी ब्लॉकों के चिकित्सा अधिकारी एवं ब्लॉक कार्यक्रम प्रबन्धक (बीपीएम) की ‘ट्रेनिंग आफ़ ट्रेनर (टीओटी)’ कराया गया। इस दौरान सभी को बताया गया कि किस तरीके से वैक्सीन आने के बाद लोगों का टीकाकरण कराया जाएगा।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने बताया कि प्रथम चरण में कुल १३३४१ लोगों का वैक्सीनेशन कराया जाएगा जिसको लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। जनपद के २५ सरकारी अस्पताल, १४१ प्राइवेट अस्पताल के १३३४१ लोगों का डाटा सरकार के कोविन पोर्टल पर  अपडेट करने का कार्य शुरू कर दिया गया है जिसमें से अब तक १२९७८ लोगों का डाटा अपलोड किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर शासन स्तर से आने वाले समय में १४ लाख सिरींज जनपद को उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में जहां स्वास्थ्य कर्मियों और आईसीडीएस के कर्मियों का टीकाकरण कराया जाएगा। दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर होंगे जिसमें पुलिसकर्मी, प्रशासनिक कर्मचारी व अधिकारी, सफाई कर्मी शामिल होंगे। वहीं संभावना जताई जा रही है कि तीसरे चरण में ५० साल से ऊपर के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?