UP के 15 शहरों में नहीं चलेंगी डीजल बसें

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 18, 2020
236

लखनऊ: यूपी में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए परिवहन विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। विभाग ने १५ शहरों में डीजल की जगह सीएनजी बसों को चलाने का फैसला किया है। इसके मुताबिक कुल १५,२५ सीएनजी बसें चलाई जाएंगी। कानपुर, मेरठ, वाराणसी, प्रयागराज में १५०,१५० बसें, गोरखपुर, झांसी, अयोध्या में ५५-५० बसें और लखनऊ-गाजियाबाद में २००-२०० बसें संचालित होंगी। बता दें, संचालन की जिम्मेदारी निजी बस ऑपरेटरों के जिम्मे है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?