मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में शुरू हुआ बायोमैट्रिक अटेंडेंस

By: Izhar
Dec 16, 2020
223

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगाने का निर्देश दिया है। जिस के क्रम में बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में बायोमैट्रिक अटेंडेंस लगाया जाना शुरू किया गया। जिसमें करीब ९१ कर्मियों ने अपना बायोमैट्रिक अटेंडेंस लगाना सुनिश्चित किया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ॰जी सी मौर्य ने बताया कि शासन से मिले निर्देश के क्रम में कार्यालय में बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगाने का कार्य  सुबह से ही शुरू किया गया । उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में कुल १०४ अधिकारी और कर्मचारी कार्यरत हैं। जिसमें से ९१कर्मियों ने अपना बायोमैट्रिक अटेंडेंस लगया है। उन्होंने बताया कि जनपद के सभी पीएचसी, सीएचसी और एडिशनल पीएचसी पर बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगाया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।

वहीं अगर विभागीय सूत्रों की बात माने तो जनपद में चलने वाले ५७ एडिशनल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं ।जहां पर यदि बायोमैट्रिक अटेंडेंस लगवा दिया जाए तो आने वाले समय में स्वास्थ्य विभाग की ग्रामीण इलाकों में सूरत बदलती नजर आएगी।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?