मदीना गल्र्स इन्टर कालेज द्वारा एक सम्मान समारोह आयोजित

By: Izhar
Dec 15, 2020
528


सेवराई : तहसील क्षेत्र के मनिया गांव के  मदीना गल्र्स इन्टर कालेज  द्वारा एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मनिया निवासी  मोहतरमा साहेबा  खातून ( लेफ्टिनेंट आर्मी )आर्मी कोर मेडिकल    साहेबा खातून  ने बच्चीयों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया।कार्यक्रम की शुरुआत क्लास 11वी कि छात्रा फूल माला पैहनाकर अफशा ,ज्योति,लुबना ने स्वागत  सम्मान गित गाकर किया।  मुख्य अतिथि मनिया गांव निवासी  मोहतरमा साहेबा खातून  (लेफ्टिनेंट आर्मी आर्मी कोर मेडिकल सभा को संबोधित करते हुए  कहाकि आज की बच्चियों को पढ़ाई के लिए ध्यान देना चाहिए क्योंकि पढ़ाई के बलबूते ही हर मुश्किल को पार किया जा सकता है। उन्होंने छात्राओं से कहा कि आपको पढाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत हैं।

इस मौके पर  मदीना गलर्स इन्टर कालेजके प्रबंधन  मोहम्मद औरंगजेब  खान,प्रधानाचार्य रीना गुप्ता,उप प्रधानाचार्य फरीदा बानो,नौसाद खान  और स्कूल की छात्राओ ने  अपनी मेहमान का आभार व्यक्त किया।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?