दोनों ही सरकारें पूंजीपतियों के इशारे पर जन विरोधी कार्य कर रही :पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 13, 2020
200

अयोध्या : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद ने केंद्र व प्रदेश सरकार के ऊपर निशाना साधते हुए कहा है कि दोनों ही सरकारें पूंजीपतियों के इशारे पर जन विरोधी कार्य कर रही हैं ।उन्होंने कहा कि किसान विरोधी बिल को अगर सरकार ने जल्द से जल्द वापस नहीं लिया तो जनता उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार बैठी है ।आज यहां पत्रकारों से एक भेंट वार्ता के दौरान पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने कहा कि जब तक किसान खुशहाल नहीं होगा यह देश खुशहाल नहीं रह सकता, किसानों के ऊपर जबरन किसान विरोधी बिल को थोप कर यह सरकार पूंजीपतियों को लाभ देने की तैयारी में है ,समाजवादी पार्टी ऐसा कतई नहीं होने देगी ।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का यह नारा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास पूरी तरह से खोखला साबित हो चुका है सच्चाई तो यह है कि यह सरकार पूरी तरह से गरीब व किसान विरोधी है। 

श्री प्रसाद ने कहा कि समाजवादी पार्टी पूरी मजबूती के साथ किसानों के साथ खड़ी है किसानों का अहित किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिलों में चल रही धान खरीद में बड़े-बड़े घोटाले किए जा रहे हैं यहां बिचौलिए पूरी तरह से सक्रिय हैं और किसानों को लूटने के लिए तैयार बैठे हैं ।उन्होंने बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकारी सत्ता के नशे में चूर हैं इस सरकार की कार्यप्रणाली को देखकर अफसर भी अपने में मस्त हैं जबकि जनता बुरी तरह से त्रस्त है, यह हालात प्रदेश को गर्त की ओर ले जा रहे हैं। पत्रकार वार्ता के दौरान समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव वरिष्ठ नेता छोटे लाल यादव व समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव भी मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?