सपा पार्टी का किसानों के साथ होने का एलान

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 07, 2020
196


By: खानअहमद जावेद 

गगाज़ीपुर : आज जिला गाजीपुर मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष अतीक अहमद राईनी के साथ पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सुधीर यादव ,पूर्व अध्यक्ष पीजी कॉलेज राकेश यादव ,अभिनव सिंह नगर महासचिव, सोनू नगर सचिव आरिफ खान ,सुखपाल यादव आदि लोग शांतिपूर्ण तरीके से किसान विरोधी बिल के खिलाफ धरना प्रदर्शन करना चाह रहे थे ।

लेकिन यह जुल्मी सरकार जब भी कोई भी विरोध में धरना प्रदर्शन होता है । उसे पहले नोटिस और आज हमारे बड़े बड़े नेताओं को घर में ही नजर बंद करके बीजेपी की सरकार ने यह साबित कर दिया, ना तो जनता ना व्यापारी और ना ही किसानों के साथ है। वह सिर्फ उद्योगपतियों की सरकार है।और हम तमाम साथी राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के नेतृत्व में इस जुल्मी सरकार का जोरदार तरीके से विरोध करते हैं ।और इस काला कानून को वापस लेने के लिए लामबंद है ।जो भी आदेश हमारे पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का होगा हम लोग उसका पालन करेंगे लेकिन समाचार लिखने तक इन लोगों को पुलिस लाइन गाजीपुर मैं बिना गिरफ्तार रखा गया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?