प्रदेश अपराध निरोधक समिति द्वारा जिला जेल का निरीक्षण

By: Izhar
Dec 07, 2020
336

गाजीपुर : उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ के   चेयरमैन डॉ उमेश शर्मा जी के निर्देशानुसार आज प्रदेश संगठन सचिव  संजय श्रीवास्तव व अपराध निरोधक समिति के सदस्यों द्वारा जिला कारागार गाजीपुर का निरीक्षण किया गया । आज अपराध निरोधक समिति द्वारा जिला जेल व जेल अस्पताल  का निरीक्षण किया गया जिसमें कुल ९०६ कैदी  है जिसमें पुरुष ८२६ व महिला ३२ है अल्प वयस्क ४८ हैं जिला कारागार में महिला बंदियों के साथ  एक  बच्चा निरुद्ध है आज सुबह के नाश्ते में कैदियों को ब्रेड चाय व दोपहर भोजन में रोटी चावल  अरहर की दाल आलू पालक की सब्जी दी गई  पैरोल से वापस आए वापस आए कैदियों की संख्या पांच है   जिला जेल में ३९७ कैदी की क्षमता है जिसके सापेक्ष ९०६  कैदी बंद है । डिप्टी जेलर कमल चंद ने बताया  कि जेल के अंदर आने वाले लोगों को गहन चेकिंग करके व कोविड-१९ का ध्यान देते हुए सभी को सैनिटाइज करके ही अंदर प्रवेश करने दिया जाता है जेल में ३०सीसीटीवी कैमरे लगे है जो सभी काम करते पाए गए जेल की सबसे बड़ी समस्या बाउंड्री वॉल 12 फीट का ही होना बताया जेल में 4 डिप्टी जेलर होने चाहिए जबकि यहां तैनाती केवल 3 की है वही ६८ सिपाही तैनात होना चाहिए जिसके सापेक्ष केवल ४२ की नियुक्ति है  दीवाल व चारदीवारी की स्थिति जर्जर है जिसके लिए कई बार पत्र लिखा जा चुका है जेल का निरीक्षण तैयार रहना तभी तो करने वाली टीम में उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के प्रदेश संगठन सचिव संजय श्रीवास्तव, जोन सचिव मयंक कुमार सिंह, जेल पर्यवेक्षक अभिषेक सिंह,शेरशाह सचिव भ्रष्टाचार उन्मूलन विशाल चौरसिया संगठन सचिव अनुज अग्रवाल मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति जेल मैनुअल के अंतर्गत काम करती है जिसके मुख्य संरक्षक राज्यपाल होते हैं यह समय समय पर जेल बाल सुधार गृह वृद्धाश्रम आदि का निरीक्षण करके शासन को रिपोर्ट भेजती है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?