To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
by :नवनीत मिश्र
संत कबीर नगर : संतो ने सदैव समाज को संवारने, सजोने एवं प्रगति की ओर ले जाने का कार्य किया है। संत न होते जगत में तो जल मरता संसार। उक्त वक्तव्य जनपद के लब्ध प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉक्टर के०सी० पांडेय ने नया शीश महल मंदिर, लक्ष्मण घाट, अयोध्या के ब्रह्मलीन महंत श्री सियाशरण जी महाराज के सम्मान में आयोजित विशाल भंडारा समारोह में व्यक्त किया। अपने पिता डॉक्टर एन०डी० पांडेय के धार्मिक कार्यों को स्मरण करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर चर्चा के पश्चात सर्वसम्मति से नया मंदिर शीश महल की देख-रेख के लिए ब्रह्मलीन महंत के शिष्य संत श्री रामलोचन शरण शास्त्री राजन बाबा को महंत नियुक्त किया गया। इस अवसर पर सर्वश्री सियाराम किला के श्री महंत करुणानिधान दास, लक्ष्मण किला महंत मैथिलीशरण दास, दशरथ महल के आचार्य महंत देवेंद्र प्रसाद, मणि दास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास, दिसंबर अखाड़ा के महंत सुरेश दास, रसिक पीठाधीश्वर महंत जन्मेजय शरण, हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास जी, डॉ० कृष्ण चंद्र पाण्डेय सहित अनेक संत, महंत व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers