भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले ) का 26 नवम्बर को हड़ताल,

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 24, 2020
195

 २७ नवम्बर को किसानो के दिल्ली कूच के समर्थन मे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माले करेगा सरजू पार्क में कार्यक्रम 

By.खान अहमद जावेद 

 गाजीपुर : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माले) के दो दिवसीय जिला कमेटी की बैठक तुलसीसागर लंका कार्यालय पर हुई बैठक में 26-नवम्बर को केन्द्रीय ट्रेड युनियनो की देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में तथा २७ नवम्बर को किसान विरोधी तीन कानूनो को रदद करने के लिए आयोजित किसानो के दिल्ली कूच के समर्थन मे गाजीपुर मुख्यालय पर आयोजित धरना-प्रदर्शन की और २६ -२७ दिसम्बर को जखनियां मे आयोजित पार्टी के जिला सम्मेलन की तैयारी पर प्रमूख रूप से बातचीत हुईl

बैठक को सम्बोधित करते हुए भाकपा (माले) केन्द्रीय कमेटी सदस्य और किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा ने कहा ,कि केन्द्रीय ट्रेड यूनियनो के आह्वान पर २६ नवम्बर को आयोजित देशव्यापी आम हड़ताल का भाकपा (माले) सक्रिय समर्थन करेगा उन्होने कहा कि रिकार्ड तोड़ बेरोजगारी,व कमरतोड़ मॅहगाई के बीच मोदी सरकार के ४ श्रम कोड कानूनो ,कम्पनी राज नीजीकरण और देश के संसाधनों को बेचने तथा संविधान और लोकतंत्र और लोकतंत्र पर हमले के खिलाफ ,आयोजित देशव्यापी हड़ताल देश बेचू मोदी सरकार के लिए करारा जबाब होगा इस आन्दोलन के समर्थन मे अखिल भारतीय किसान महासभा और खेग्रामस की ओर से जखनियां ,जमानियां,सैदपुर तहसील पर तथा करन्डा ब्लाक पर धरना प्रदर्शन होगा वही किसान विरोधी कानूनो के खिलाफ किसानो के दिल्ली कूच के समर्थन मे खेती किसानी छीन लेने और देश के खादय असुरक्षा पैदा करने वीले तीन काले कानूनो को अबिलम्ब रदद करने के सवाल पर २७  नवम्बर गाजीपुर का० सरजू पाडे़य पार्क में किसान संगठनो का संयुक्त आन्दोलन होगाl जिला सचिव रामप्यारे राम ने इस बात की जानकारी दी है । 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?