छात्र-छात्राओं को मतदाता बनने के लिए किया गया जागरूक

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 17, 2020
267


by : नवनीत मिश्र

संत कबीर नगर: जिले के प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद में मंगलवार को विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत १ जनवरी २०२१  को १८ वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके लोगों को जोड़ने के लिए नुक्कड़ नाटक, रंगोली सहित अन्य माध्यम से जागरूक किया गया।

 मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी, सन्त कबीर नगर, श्री संजय कुमार पाण्डेय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि एक जनवरी २०२१ को जिन युवाओं की उम्र १८ वर्ष पूरी हो रही है वे मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। सूची में नाम दर्ज कराने के लिए फार्म नंबर ६ एवं मृत मतदाताओं के सूची से नाम हटाने के लिए फॉर्म नंबर ७ भरना पड़ता है। वहीं नाम संबंधी किसी भी तरह का संशोधन के लिए फार्म नंबर ८ भरना होता है।

इस दौरान संस्थान के  छात्र-छात्राओं ने रंगोली, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान व वोट के महत्व को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।इसके पूर्व कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्जवलित कर कर व ऑनलाइन मतदाता पंजीकरण सेल का फीता काट कर मुख्यअतिथि अपर जिलाधिकारी श्री संजय कुमार पाण्डेय व आगत अतिथियों ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता  सचिव/प्रबंधक श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी तथा संचालन डॉ० प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने किया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी, खलीलाबाद, श्री आर०एन०त्रिपाठी, कार्यक्रम संयोजक श्री शशांक शेखर राय, तहसीलदार खलीलाबाद, समन्वयक प्रभा सेवा समिति श्री विजय कुमार राय राजकीय कन्या इंटर कालेज की प्रधानाचार्या श्रीमती निशा यादव, श्री राजेश पाण्डेय,श्री रीतेश त्रिपाठी, डॉ०रमेश कुमार, विनोद मिश्रा, मनीष त्रिपाठी, दीपक सिंह, प्रेमनाथ विश्वकर्मा, उमेश सिंह व  छात्र-छात्राओं सहित प्राध्यापक-प्राध्यापिकाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?