सेवराई चौकी प्रभारी दिखे संख्त डेढ़ दर्जन वाहनों का किया चलान कर वसुला जुर्माना

By: Izhar
Nov 17, 2020
290


 सेवराई : सेवराई पुलिस द्वारा त्योहारों को कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार के दिशानिर्देशों का पालन और यातायात माह में वाहन चालकों को लेकर संख्त नजर आए।सेवराई पुलिस चौकी प्रभारी राजेश बहादुर सिंह व कमाख्या चौकी प्रभारी द्वारा भदौरा तिराहे पर संघन चेकिंग अभियान चलाकर लगभग  डेढ़ दर्जन वाहनों का चलान किया गया ।


जिसमें  बीना हेलमेट,तीन सवारी, बीना ड्राइवरी लायसेंस  के वाहन चलाने वाले लोगों का चलान किया गया।और बीना मास्क के घूमने वाले चार लोगों से  1100 सौ रुपये जुर्माना वसूला गया। जिससे वाहन चालकों में भय कि स्थिति बनी हुई हैं। भदौरा बजार,संतरामगंज बाजार,सेवराई तहसील ,पैदल मयफोर्स के साथ रुट मार्च किया गया,और  संदिग्ध लोगों से चेकिंग कर पूछताछ किया गया। सयुक्त रुप से हेड कांस्टेबल अनील पटेल,शिवप्रकाश यादव,संजय यादव,छोटू राय, रविंदर सिंह मौजूद रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?