अलग अलग सड़क दुर्घटना मे 3 की मौत 9 लोग घायल 2 की हालत गम्भीर

By: Riyazul
May 26, 2018
502

रियाजुल हक जौनपुर/खेतासराय/ शाहगंज/जफराबाद आज जौनपुर मे तीन अलग अलग स्थानो पर भीषड़ सड़क हादसे हुए जिसमे तीन लोगो की तत्काल मृत्यु हो गई। वही आधा दर्जन लोग घायल हो गये ।एवं दो लोग अस्पताल मे जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे है। खेतासराय ओवरटेक करने के दौरान मारूती इंडिका गाड़ी सड़क किनारे बने गहरे गड्ढे मे गिर गई जिससे एक की मौत दो लोग बुरी तरह घायल हो गये। लगभग 12 बजे के करीब हुआ हादसा। प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकिया गुरैनी बाजार में सिराज अहमद का मकान व दुकान है उसी दुकान में एक सुनार किराए पर दुकान लिया है उसके पास चार पहिया मारूती इण्डिका थी। वह रोज आता जाता था उसी दुकान से सटे मोबीन अहमद किराए का मकान लिए हैं जो कि खेतासराय के रहने वाले हैं मोबीन अहमद का पुत्र सजाव उम्र लगभग 30 और सिराज अहमद का लड़का मोहम्मद मिजाम उम्र 17 एवं मोहम्मद फरहान उम्र 8 यह तीनों लड़के कार उक्त सोनार से मांग कर तरशाँवा मोड़ पर किसी लड़के को छोड़ने गए थे छोड़कर लौटते समय चौकिया मोड़ से पहले पूरब साइड ओवरटेक के दौरान गड्ढे में कार गिर गई जिससे मोहम्मद मिजाम की मौके पर ही मौत हो गई मोहम्मद फरहान और सजाव गंभीर रूप से घायल हो गये ग्रामीणों की मदद से घायलो को सोधी ब्लाक पर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। वही जफराबाद थाना क्षेन त्र के बनारस जौनपुर हाइवे पर एक तेज रफ्तार डंपर और जीप की टक्कर हो गई , जीप सवार एक की व्यक्ति की मौत हो गई तथा आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये,घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल है,जफराबाद थाना क्षेत्र के शंकर गंज रेलवे क्रासिंग के समीप हुई उक्त घटना। शाहगंज मे शाहगंज आजमगढ़ मार्ग पर रोडवेज बस की चपेट मे आने से एक बाईक सवार युवक की मौत हो गई है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?