समाज पर हो रहे भीषण अत्याचार के स्थाई निदान का लिया संकल्प

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 08, 2020
334

बस्ती : जनपद का अनुशासित गठन करते हुए आए दिन समाज पर हो रहे भीषण अत्याचार के स्थाई निदान का संकल्प लिया गया। भारतीय प्रजापति महासंघ एकीकरण महाअभियान भारत बर्ष रजि.मो नं 9005329144 पुर्व सुचना के अनुसार आज दिनांक 8.11.2020 को दिन में 12 बजे से श्री काली माता मंदिर ग्राम बढ़या राजा पोस्ट सैंथवलिया विकास खंड सांऊघाट तहसील रुधौली जनपद बस्ती उत्तर प्रदेश में बैठक शुरू हुई जिसकी अध्यक्षता श्री बालकेश प्रजापति एवं संचालन श्री डा मुनीराम प्रजापति ने किया जहां बतौर मुख्य अतिथि श्री अनिल कुमार प्रजापति राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रजापति समाज सहयोगी मित्रों के साथ मौजूद रहे। बैठक में लोगों के स्थीत परिस्थिति पर चर्चा करते हुए सर्वसम्मति से कमेटी गठित की गई जिसमें श्री तारकेश्वर प्रजापति प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य को जिला अध्यक्ष, श्री डा॰ मुनीराम प्रजापति को जिला महासचिव,श्री रामयज्ञ प्रजापति प्रत्याशी ग्राम प्रधान को जिला उपाध्यक्ष एवं सर्व श्री गिरिजेश प्रजापति, राजकुमार प्रजापति, सुरेश प्रजापति,आमोद प्रजापति, सदानंद प्रजापति, नंदकिशोर प्रजापति, केशवराम प्रजापति, सुरेश चंद्र प्रजापति, कुलदीप प्रजापति,राम औतार प्रजापति को बिभिन्न पदों की जिम्मेदारी सौंपी गई तथा महिला कमेटी में श्रीमती सीतामती प्रजापति, उर्मिला प्रजापति, नेहा प्रजापति,किस्मती प्रजापति, संगीता प्रजापति, ज्ञानमती प्रजापति, कुसुमलता प्रजापति को चिन्हित कर अपने अपने दायित्वों के बखूबी निर्वहन हेतु नियमानुसार जिम्मेदारी सौंपी गई जिसपर उपस्थित जनसमुदाय ने हर्ष व्यक्त किया।

बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि आज जगह जगह गरीब कमजोर आम जनमानस दबाया व सताया जा रहा है यैसे में विकास की मुख्यधारा से जुड़ना और राजनैतिक भागीदारी प्राप्त करना तो दूर सत्ता संरक्षण प्राप्त धनबली प्रभावशालियो के आगे न्याय से वंचित हैं लोग यदि समय रहते शासन प्रशासन क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और सरकार नहीं चेती तो आने वाले दिनों में परिणाम सामने होगा उक्त प्रकार के अनेकों समस्याओं का स्थाई निदान मात्र सामाजिक एकीकरण में निहित है जो वैचारिक समायोजन पर निर्भर करता है फिर भी तमाम इच्छाधारी मठाधीश और पार्टीगत सौदागर अपने अपने निजी स्वार्थ में समाज को बांट रहे हैं और हमारा भोला समाज इनके बहकावे में आकर उद्देश्य से भटक रहा है जबकि देश स्तर पर हमारी आवादी किसी से कम नहीं है किन्तु आपसी विखराव के चलते हम फेल है। अतः आपसी गीले शिकवे भुलाकर एकजुट होने की जरूरत है जो पुरे समाज का दायित्व है। बैठक में मुख्य रूप से श्री राम दयाल प्रजापति ग्राम प्रधान,श्री लक्ष्मी प्रसाद प्रजापति एडवोकेट,श्री मजीद भाई, श्री नितिन मौर्या,श्री राम सुरेमन प्रजापति, श्री राम भवन प्रजापति,श्री अमरजीत प्रजापति, श्री बजरंगी प्रजापति,श्री डा रामबृक्ष प्रजापति,श्री नंदलाल प्रजापति,श्री सुभाष चन्द्र प्रजापति,श्री मूलचंद प्रजापति मास्टर साहब,श्री हरिश्चंद्र प्रजापति आदि लोगों ने अपने अपने विचार रखते हुए एकीकरण महाअभियान रुपी इस जनक्रांति को उत्तर प्रदेश समेत पुरे देश में प्रखर बनाने का संकल्प लिया


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?