सदर विधायक ने आरटीओ में मारा छापा, मची भगदड़

By: Khabre Aaj Bhi
May 25, 2018
335

संतकबीरनगर: सदर विधायक दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी उर्फ जय चौबे लगातार अपने क्षेत्र में सरकारी विभागों का औचक निरिक्षण कर विभागों में हो रही धांधली को पकड़ने का काम कर रहे हैं। इस कड़ी में उन्होनें शुक्रवार को आरटीओ कार्यालय में छापेमारी कर वहां चल रही धांधली को पकड़ने का काम किया। विधायक को आरटीओ में देखकर कई दलाल कार्यालय छोड़कर भाग गए कर्मचारी छापेमारी, नदारद मिले। अफसर व कर्मचारी विधायक को देखकर भागे कार्यालय परिसर में पहुंचते ही अचानक भगदड़ मच गई, जिससे प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हुआ कि भागने वाले लोग दलाल थे और कार्यालय में दलालों के माध्यम से कार्य कराये जाने की प्रवृत्ति बनी हुई है। कार्यालय के में गेट को बंद कर विधायक ने लोगों से पूछताछ शुरू कर दिया इस निरीक्षण में दो संदिग्ध लोग पकड़े गए जिनसे पूछताछ भी की गई। विधायक जय चौबे ने कहा कि आरटीओ में अब दलालों का राज बिल्कुल नहीं चलेगा, जनता का राज होगा। जो अधिकारी दलालों को संरक्षण देंगे तो उन पर भी कार्रवाई होगी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?