कोरोना अभी ख़त्म नहीं हुआ, और अधिक सावधान रहने की है जरूरत कोरोना पॉजिटिव होने पर बच्चों की सुरक्षा को लेकर घबराए नहीं, बरतें जरुरी एहतियात

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 04, 2020
220

गाजीपुर : सावधान, कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है । कोरोना को मात देने के लिए जरूरी है कि हम सरकार और स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों में सहयोग करें । इसके साथ ही उनके द्वारा बताए गए नियमों और बचाव के उपायों को अपनाएं जिससे खुद सुरक्षित रहने के साथ दूसरों को भी सुरक्षित बना सकें । शारीरिक दूरी का पालन करें और मास्क जरूर लगायें। जनपद में कोरोना पॉज़िटिव व्यक्तियों की संख्या घटनी शुरू हो गई है । इसके बावजूद जब तक इसके लिए कोई वैक्सीन नहीं आ जाती है तब तक सभी को इससे बचाव करना जरूरी है ।

अगर बच्चों की बात करें तो किसी भी बीमारी का नाम सुनते ही बच्चों की सुरक्षा का सबसे पहले ध्यान आता है । यदि घर के माता-पिता दोनों ही कोरोना की चपेट में आ जाएं तो ऐसे में बच्चों की सुरक्षा को लेकर डरने या घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसी परस्थिति में बस कुछ बातों का खास ध्यान रखना होगा।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) डॉ प्रगति कुमार ने बताया कि एक वर्ष तक के बच्चों को जो माँ के दूध पर निर्भर रहता है उसे माँ से दूर न करें। अगर माँ और बच्चा दोनों ए-सिम्पटोमैटिक यानि बिना लक्षण वाले हों तो सामान्य सावधानियाँ बरतें और इलाज कराते रहें। अगर माँ की स्थिति गम्भीर हो तो उसे अस्पताल में भर्ती कराएँ। ऐसी स्थिति में बच्चे को माँ से अलग रखने की आवश्यकता है, इसमें उनके नजदीकी रिश्तेदार या दोस्त उनकी मदद करें। ऐसे में बच्चा भी बीमार है तो उसको माँ के साथ ही, पूरी तरह से अलग रखकर इलाज किया जाये। एक वर्ष से ऊपर के बच्चे जिनके माता-पिता दोनों कोरोना पॉज़िटिव होते हुये भी ए-सिम्पटोमैटिक हैं और बच्चा निगेटिव है तो उसकी देखभाल माता-पिता से अलग उनके करीबी रिश्तेदार या दोस्त को करना चाहिए।

डॉ कुमार ने बताया कि यदि बच्चा भी पॉज़िटिव है लेकिन ए-सिम्पटोमैटिक है तो उसकी भी सामान्य रूप से माता-पिता के साथ ही इलाज की व्यवस्था की जानी चाहिए। बच्चा यदि सिम्पटोमैटिक है बीमारी के लक्षण दिखायी दे रहे हैं तो उसकी देखभाल एवं इलाज एक रोगी के रूप में निकट संबंधियों या परिवार की देखरेख में की जानी चाहिए। इनमें से किसी एक या सभी के गंभीर रूप से बीमार होने पर उन सभी का इलाज एवं देखभाल अलग–अलग उनकी अपनी स्थिति के अनुसार किया जाना चाहिये।

डॉ कुमार का कहना है कि अगर माता–पिता को अस्पताल में भर्ती होना पड़े तो बच्चे की चिंता होना लाजिमी है। ऐसे में माता-पिता को अपने बच्चे की सुरक्षा का ध्यान रखते हुये उसे किसी करीबी रिश्तेदार या दोस्त के यहाँ छोड़ आना चाहिए। साथ ही बच्चे को प्यार से समझाएँ कि उसे कुछ दिनों तक आपसे अलग रहना होगा। बच्चे को उसी दोस्त या रिश्तेदार के पास छोड़कर आना चाहिए जहां पर आपका बच्चा अच्छे से रह सकता हो। साथ ही इस बात का ध्यान दें कि उस जगह पर कोई कोरोना पॉज़िटिव व्यक्ति न हो। बच्चे को वहाँ छोड़ने के बाद समय-समय पर फोन या वीडियो काल कर बच्चे से बात करते रहें।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?