बच्चियों और महिलाओं की सहायता के लिए हम तैयार शैलेश कुमार मिश्रा थाना प्रभारी

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 03, 2020
259

by: खान अहमद जावेद

गाजीपुर : जनपद मुख्यालय से लगभग ३५ किलोमीटर दूर आज उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मिशन शक्ति के माध्यम से महिला सशक्तिकरण के तहत नारी सुरक्षा के उपाय को आज एस.एम.नेशनल इंटर कॉलेज के प्रांगण में कॉलेज की बच्चियों को जागरूक किया गयाl इस अवसर पर मुख्य अतिथि शैलेश कुमार मिश्रा प्रभारी थाना भावरकोल ने कहा कि किसी समय, किसी भी हालत में बच्चियों और महिलाओं को डरने की जरूरत नहीं है lसरकार द्वारा भी नंबर उपलब्ध कराए गए हैंl नाम की गोपनीयता रखते हुए ,सरकार द्वारा हर तरह की सहायता प्रदान की जाएगी lउन्होंने खासतौर पर मौजूद काफी संख्या में लड़कियों को अपना नंबर 9454 40 34 44 एवं महिला हेल्प नंबर 1012 का जिक्र करते हुए कहा थाने में कम सिपाही एवं कम एस.आई होने के बावजूद भी , मैं लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहूंगाl किसी को डरने की जरूरत नहीं है lजबकि भावरकॉल थाने में ९४ गांव सभा हैl 

इस अवसर पर अध्यक्षता करते हुए मैनेजर इम्तियाज अहमद ने प्रशासन के इस कदम की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा बच्चियों और महिलाओं को सशक्तिकरण का प्रभाव समाज पर काफी पड़ेगाl इस अवसर पर महिला कांस्टेबल अंजली सिंह, दीपा सिंह ,प्रबंध समिति के हारून सिद्दीकी अयाज अहमद ,बाबर खान गुड्डू आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे lइस कार्यक्रम की संचालन विजय नारायण पाठक एवं उपस्थित जन का धन्यवाद इंचार्ज प्रिंसिपल शोएब अहमद खान ने प्रस्तुत कियाl


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?